
Bihar Flood: खाली बरतन और मवेशियों को लेकर सड़क पर उतरे बाढ़ पीड़ित, कहा- नहीं मिल रही कोई मदद
ABP News
बाढ़ पीड़ितों ने कहा, ' घरों में पानी प्रवेश कर चुका है. रहने और खाने का कोई ठिकाना नहीं है. जल जमाव के कारण घर छोड़कर सड़क किनारे शरण लिया है. मवेशियों को रखने के लिए न जगह है और न खिलाने के लिए चारा.'
वैशाली: बिहार के वैशाली जिले में बाढ़ का कहर जारी है. सरकार की ओर से बाढ़ पीड़ितों की मदद की जा रही है. लेकिन कई जगहों पर ये मदद नाकाफी साबित हो रही है, जिस वजह से बाढ़ पीड़ितों में नाराजगी देख जा रही है. ताजा मामला जिले के भगवानपुर की है, जहां राहत नहीं मिलने से नाराज बाढ़ पीड़ितों ने रविवार को जमकर बवाल काटा. नाराज लोग चूल्हा, बर्तन और मवेशियों के साथ एनएच पर बैठ गए. प्रदर्शन की वजह से लग गया जामMore Related News