Bihar Election: चिराग पासवान ने दिल्ली में की अपनी नई टीम की घोषणा, उप चुनाव में घर-घर पहुंचेगा ‘हेलिकॉप्टर’
ABP News
बिहार में दो विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. कुशेश्वर स्थान से विधायक शशिभूषण हजारी और तारापुर से विधायक मेवालाल चौधरी ने जीत दर्ज की थी. उनके निधन के बाद से सीट खाली है.
पटनाः लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पासवान ने शनिवार को दिल्ली में अपनी नई टीम की घोषणा की. वेद प्रकाश पांडेय को युवा एलजेपी का बिहार प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया. सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) के आदेश पर एलजेपी छात्र प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष यामिनी मिश्रा ने सीमांत मृणाल को बिहार प्रदेश छात्र प्रकोष्ठ का अध्यक्ष नियुक्त किया. अब नई टीम बिहार में हेलिकॉप्टर चुनाव चिह्न को घर-घर तक पहुंचाएगी.
दरअसल, लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के चुनाव चिह्न 'बंगला' पर चिराग पासवान (Chirag Paswan) और पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) गुट के परस्पर दावों के बाद चुनाव आयोग ने पार्टी के नाम और चुनाव चिह्न के इस्तेमाल पर रोक लगा दिया था. अब चुनाव आयोग की ओर से चिराग पासवान को नया चुनाव चिह्न हेलिकॉप्टर दिया गया है. बिहार में तारापुर और कुशेश्वर स्थान विधानसभा सीट पर होने वाले उप चुनाव में चिराग पासवान की पार्टी अब नए सिंबल को पहुंचाएगी और उप चुनाव के लिए प्रचार करेगी.