Bihar Crime News: कुख्यात देवानंद यादव ने सहरसा कोर्ट में किया सरेंडर, कुछ दिनों पहले ही उसके घर से मिले थे हथियार
ABP News
सहरसा के सौरबाजार प्रखंड के रोता खैम का रहने वाला है कुख्यात अपराधी देवानंद यादव.कुछ दिन पहले ही एसपी लिपि सिंह ने उसके घर पर की थी छापेमारी, कुर्की जब्ती भी हुई है.
सहरसाः जिले के सौरबाजार प्रखंड के रोता खैम निवासी कुख्यात अपराधी देवानंद यादव ने सोमवार को सहरसा व्यवहार न्यायालय में सरेंडर कर दिया. देवानंद यादव पर पंचायत चुनाव के दौरान रोता खैम पंचायत के इनरवा बूथ पर गोलीबारी करने का मामला दर्ज हुआ था. यही नहीं, चुनाव के तुरंत बाद देवानंद यादव के घर की कुर्की जब्ती भी की गई थी. पुलिस की लगातार बढ़ती दबिश के कारण सोमवार को देवानंद यादव ने सहरसा व्यवहार न्यायालय में सरेंडर किया है.
मालूम हो कि सौरबाजार की रामपुर पंचायत से देवानंद यादव और रोता खैम से उसकी पत्नी गुड्डी देवी चुनाव लड़ रही थी. रामपुर पंचायत से देवानंद यादव की हार हो गई और उसकी पत्नी गुड्डी देवी जीत गई थी. सौरबाजार में पंचायत चुनाव के बाद रोता खैम पंचायत में एसपी लिपि सिंह ने टीम के साथ छापेमारी की तो भाड़ी संख्या में हथियार, गोली सहित अन्य समान बरामद किया गया था.