Bihar Crime: सोने की चेन के लिए बहू की पीट-पीटकर कर दी हत्या, नौ महीने पहले ही हुई थी शादी
ABP News
मृतका के दादा के आवेदन पर उसके पति और देवर को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन थाना क्षेत्र के गुरमिया गांव में गुरुवार को नवविवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई. घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया. मृतका की पहचान पुष्पा कुमारी के रूप में की गई है, जिसकी शादी हिन्दू रीति रिवाज से 9 माह पूर्व 21 मार्च, 2021 को हुई थी. घटना के संबंध में पुष्पा के दादा राजधारी महतो ने बताया कि पोती की शादी धूमधाम से घोड़ासहन थाना क्षेत्र के गुरमिया गांव में की गई थी.
सोने की चेन मांग रहे थे ससुराल वाले
More Related News