Bihar Crime: सुपौल के पीपरा में रिटायर्ड चौकीदार की गोली मार कर हत्या, सरपंच पद से चुनाव लड़ चुकी थी पत्नी
ABP News
घटना पीपरा थाना के सखुआ गांव की है. रिटायर्ड चौकीदार योगेंद्र पासवान शनिवार की रात अपने घर के दरवाजे पर ही सोया हुआ था. दो बाइक से पहुंचे चार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है.
सुपौलः बिहार में पंचायत चुनाव है और लगातार इससे जुड़ी आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला बिहार के सुपौल के पीपरा का है जहां अपराधियों ने एक रिटायर्ड चौकीदार की गोली मार कर हत्या कर दी है. घटना के बाद से एक तरफ इलाके में हड़कंप मचा है तो वहीं दूसरी ओर तरह-तरह की चर्चा भी हो रही है. कहा जा रहा है कि रिटायर्ड चौकीदार योगेंद्र पासवान की पत्नी सुमित्रा देवी इस बार पंचायत चुनाव में सरपंच पद से चुनाव लड़ी थी इसी को लेकर इस घटना को अंजाम दिया जा सकता है. हालांकि अभी कुछ साफ नहीं हुआ है.
घटना पीपरा थाना क्षेत्र के सखुआ गांव की है. रिटायर्ड चौकीदार योगेंद्र पासवान शनिवार की रात अपने घर के दरवाजे पर ही सोया हुआ था. इसी दौरान दो बाइक से पहुंचे चार अपराधियों ने उनके सिर में गोली मार दी जिससे चौकीदार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस दौरान बगल के बिछावन पर सो रहा पोता जगा तो अपराधियों ने उस पर भी गोली चला दी लेकिन उसे गोली नहीं लगी.