
Bihar Crime: सिवान में खेत से मिली दो युवकों की लाश, 2 दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस
ABP News
दोनों युवक बीते बुधवार की शाम अपने दो दोस्तों के साथ गए थे. नहीं लौटने के बाद परिजनों को चिंता सताने लगी. खोजने के बाद भी उनकी कहीं पता नहीं चला. गुरुवार की सुबह शव मिला है.
सिवानः जिले में इन दिनों आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रहीं हैं. गुरुवार की अल सुबह सिवान में दो युवकों का शव बरामद होने के बाद सनसनी फैल गई. दोनों युवक का शव मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कररुआ सरावे से बरामद किया गया. उनकी पहचान सिवान शहर के पुरानी किला निवासी शकील आजम के पुत्र शाहिल आजम और शुक्ला टोली के रहने वाले शहबल के रूप में हुई है. बताया जाता है कि यह दोनों पल्सर बाइक से अपने दूसरे दोस्त शुक्ला टोली निवासी राहुल और पुरानी किला निवासी अब्दुल्लाह के पुत्र गोलू के साथ कल बुधवार की शाम सात बजे हथुआ गए हुए थे. वापस लौटने के क्रम में राहुल और गोलू आगे निकल आए जबकि शाहिल और शहबल रास्ते में ही रुक गए. उसके बाद इन दोनों का कोई पता नहीं चला.More Related News