
Bihar Crime: समस्तीपुर में नाव के भाड़ा को लेकर हुआ विवाद, गुस्से में नाविक की गोली मारकर हत्या
ABP News
जिले के बिथान थाना क्षेत्र के बनभौरा गांव का मामला है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.
समस्तीपुरः जिले में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला जिले के बिथान थाना क्षेत्र के बनभौरा गांव का है, जहां नाव के भाड़ा को लेकर हुए विवाद में बदमाशों ने नाविक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान गांव के ही ओम प्रकाश यादव के पुत्र सिकिल यादव (17 वर्ष) के रूप में हुई है. दरअसल, गांव में आई बाढ़ की वजह से आवागमन में लोगों को नाव का सहारा लेना पड़ रहा है. जानकारी मिली है कि सिकिल यादव इन दिनों नाव चलाता है और वह लोगों से किराया लेकर नदी पार कराता है. इसी दौरान रविवार की देर शाम गांव के ही रणवीर यादव का भाई अनिल यादव बाढ़ का पानी पार कर दूसरी ओर गया था जिसके बदले सिकिल ने 10 रुपये मांगे. उस समय अनिल ने सिकिल को 10 रुपये दे भी दिए.More Related News