![Bihar Crime: समस्तीपुर में गल्ला व्यवसायी के यहां लूट, विरोध करने पर पिस्टल के बट से मारकर किया जख्मी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/13/91ed99b6e1c8fdefc93e030d74ef7c23_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Bihar Crime: समस्तीपुर में गल्ला व्यवसायी के यहां लूट, विरोध करने पर पिस्टल के बट से मारकर किया जख्मी
ABP News
नगर थाना क्षेत्र के गोला रोड की घटना, चार की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने की लूटपाट.व्यवसायी के जख्मी हो जाने के बाद रुपये से भरे गल्ला को लेकर फरार हो गए बदमाश.
समस्तीपुरः नगर थाना क्षेत्र के गोला रोड में सोमवार की देर रात हथियारबंद बदमाशों ने एख गल्ला व्यवसायी के यहां लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने गल्ला व्यवसायी असर्फी राय को पिस्टल की बट से मारकर जख्मी कर दिया. व्यवसायी के जख्मी हो जाने के बाद रुपये से भरे गल्ले को लेकर बदमाश फरार हो गए. चावल लेने के नाम पर बदमाश रात में खुलवा रहे थे दुकानMore Related News