Bihar Crime: संपत्ति के लिए रोज मारपीट करता था बेटा, पिता ने सोई अवस्था में धारदार हथियार से कर दी हत्या
ABP News
रघुनंदन ने बताया कि उसका बेटा बीरेंद्र बराबर उसके साथ मारपीट किया करता था और जमीन पर जबरन कब्जा जमाकर उसे घर और जमीन से बेदखल करना चाहता था. इसलिए उसने उसकी हत्या कर दी.
औरंगाबाद: जिले के ढिबरा थाना क्षेत्र के मुरारपुर में बीते दिनों हुए बीरेंद्र कुमार हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने मृतक के पिता को ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी देते हुए ढिबरा थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि 15 दिसंबर की रात्रि थाना क्षेत्र के मुरारपुर निवासी रघुनंदन यादव के बेटे बीरेंद्र यादव की हत्या धारदार हथियार से काटकर कर दी गई थी. इस हत्या के संबंध में मृतक की पत्नी ने 16 दिसंबर को ढिबरा थाना में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी.
सोए अवस्था में कर दी थी हत्या
More Related News