
Bihar Crime: संपत्ति के लालच में बेटे ने की पिता की हत्या, फिर पुलिस को गुमराह करने के लिए रचि साजिश
ABP News
राजीव को शक था कि उसके पिता संपत्ति को बेचकर अवैध संबंध की वजह से महिला को दे सकते हैं. इसलिए उसने बथान में सो रहे पिता की हत्या कर पत्नी समेत अन्य लोगों को फंसाने की साजिश रची.
गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने के खजुरिया में हुए किसान जयनारायण साह की हत्या के मामले में एफआईआर दर्ज कराने वाला मृतक का बेटा राजीव कुमार ही कातिल निकला. संपत्ति और अवैध संबंध हत्या की वजह बनी. बीते 22 अगस्त की रात हत्या होने के बाद आरोपित पुत्र ने अपनी पत्नी, ससुर समेत नौ लोगों को आरोपित बनाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी. फिलहाल, पुलिस ने हत्या के आरोपित पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को मिले कई सबूतMore Related News