Bihar Crime: मोबाइल चोरी के आरोप में अपराधियों ने की मजदूर की हत्या, फंदे से लटकता बरामद हुआ शव
ABP News
मामले में मृतक की बहन मुन्नी देवी ने शिकारगंज थाना में आवेदन देकर तीन लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. आरोपितों में पवन कुमार, सुदामा कुमार और बुलेट कुमार शामिल हैं.
मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में मोबाइल चोरी के आरोप में मजदूर की हत्या कर देने का मामला सामने आया है. मामला जिला मुख्यालय मोतिहारी के शिकारगंज थाना क्षेत्र के भागवतपुर भलुअहिया गांव का है. उक्त गांव में मोबाइल चोरी के आरोप में अपराधियों ने मजदूर की हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही शिकारगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करा कर उसे शुक्रवार की देर शाम परिजनों को सौंप दिया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
More Related News