
Bihar Crime: मोतिहारी का यह कुख्यात अपराधी फोन पर मांगता था रंगदारी, दिल्ली के इस इलाके से गिरफ्तार
ABP News
एसपी नवीन चंद्र झा ने रूपम सिंह की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी दी. रूपम ने हार्डवेयर व्यवसायियों से फोन पर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगकर जिले में दहशत फैला दी थी.
मोतिहारीः जिले के व्यवसायियों के लिए खौफ का नया नाम बनता जा रहा रूपम सिंह आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस ने रूपम को दिल्ली के गोपालपुर गांव से उसे गिरफ्तार किया है. हाल के दिनों में रूपम ने मोतीहारी शहर के राजाबाजार के हार्डवेयर व्यवसायियों से फोन पर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगकर जिले में दहशत फैला दी थी. जिले में हुई कई हत्या और रंगदारी के मामले में पुलिस रूपम सिंह की तलाश थी. बुधवार को मोतिहारी के एसपी नवीन चंद्र झा ने रूपम सिंह की गिरफ्तारी के बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी. बताया कि यह मोतिहारी से सट्टे रघुनाथ का रहने वाला है. जिले के विभिन्न थानों में इस पर सात मामले दर्ज हैं. हरसिद्धि थाना क्षेत्र में हुए पैक्स अध्यक्ष पवन गुप्ता हत्याकांड, नगर थाना क्षेत्र में ठेकेदार रंजीत सिंह हत्याकांड के अलावा हरसिद्धि में उमेश सिंह को गोली मारने के मामले में इसकी तलाश थी.More Related News