
Bihar Crime: मुंगेर में पुलिस ने 'रिवॉल्वर रानी' को किया गिरफ्तार, हथियार का जखीरा देख चौंक गए सिपाही
ABP News
Munger News: इस संबंध में मुंगेर एसपी ने कहा कि अपराधी जमशेर भागने में सफल रहा. मगर पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. फिलहाल उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया गया है.
मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले में मंगलवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरदह गांव निवासी जमशेर आलम उर्फ सुगो के घर में छापेमारी की और भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किया. दरअसल, पुलिस को सूचाना मिली थी कि उक्त शख्स के घर में बड़ी संख्या में अवैध हथियार रखी हुई है, जिसकी डिलीवरी कहीं बाहर की जानी है. ऐसे में मुंगेर एसपी के निर्देश पर डीआईयू और मुफस्सिल थाना के पुलिस की टीम उक्त शख्स के घर छापेमारी की.
तस्कर की पत्नी को किया गिरफ्तार
More Related News