Bihar Crime: मिनी गन फैक्ट्री का पुलिस ने किया खुलासा, पंचायत चुनाव के दौरान हमला करने की थी प्लानिंग
ABP News
Bihar Crime News: हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत चुनाव के दौरान सतीश पांडेय के करीबियों पर हमला करने के लिए हथियार बनाये जा रहे थे.
गोपालगंज: जेडीयू के बाहुबली विधायक अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय के बड़े भाई और रूपनचक ट्रिपल मर्डर केस में जेल में बंद सतीश पांडेय के करीबियों पर पंचायत चुनाव के दौरान हमला करने की साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया है. जिले के फुलवरिया थाने की पुलिस ने मदरवानी गांव में बुधवार की रात छापेमारी कर समस्तीपुर के हथियार सप्लायर समेत दो लोगों की गिरफ्तारी के साथ मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने नेपाली करेंसी, डॉलर और हथियार समेत कई सामान बरामद किए हैं. गिरफ्तार अपराधियों में मदरवानी गांव के निवासी कपिलदेव यादव का बेटा लाल बहादुर यादव और समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाने के शाहपुर पुरोही गांव निवासी रामभजन सिंह का बेटा मोहन कुमार मौर्या शामिल है. इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने दोनों को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.More Related News