
Bihar Crime: भोजपुर में 4 दिन से लापता ग्रामीण चिकित्सक की लाश बरामद, हत्या कर शव फेंकने की आशंका
ABP News
ग्रामीण डॉक्टर मंतोष कुमार 29 अगस्त की शाम से गायब हो गया था. बुधवार की शाम गांव के ही बच्चे पेड़ पर चढ़करअमरुद तोड़ रहे थे तो उन्होंने शव देखा. इसके बाद उसके घर वालों को बताया.
आरा: भोजपुर जिले के पीरो थाना क्षेत्र के मोथी गांव में एक बंद घर के आंगन से बुधवार की शाम चार दिन से लापता एक ग्रामीण चिकित्सक का शव बरामद किया गया है. शव के मिलने से गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. इस घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. मिली जानकारी के अनुसार, मृतक मोथी गांव निवासी बैजनाथ राम का 35 वर्षीय पुत्र मंतोष कुमार है, वह पेशे से ग्रामीण चिकित्सक था. इधर, उसके भाई शेखर सुमन ने हत्या कर शव को फेंके जाने की आशंका जताई है. बताया कि वह 29 अगस्त की शाम पैदल घर से निकले थे. देर शाम जब वह घर नहीं लौटे तो काफी खोजबीन की गई लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया था.More Related News