Bihar Crime: भोजपुर में भूमि विवाद को लेकर अधेड़ को मारी गोली, पहले से घात लगाकर बैठे थे 5 बदमाश
ABP News
रविवार की सुबह जगदेव सिंह शौच के लिए खेत में जा रहे थे. यहां पहले से पांच की संख्या में बदमाश मौजूद थे. जख्मी अधेड़ के खेत पहुंचते ही हथियारबंद बदमाशों ने गोली मार दी.
आराः इमादपुर थाना क्षेत्र के मोआप कला गांव में रविवार की सुबह भूमि विवाद में एक अधेड़ को गोली मार दी गई. घटना में जख्मी होने के बाद अधेड़ को इलाज के लिए शहर के ही बापू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज हो रहा है. जख्मी अधेड़ की पहचान मोआप कला गांव के रहने वाला 55 वर्षीय जगदेव सिंह के रूप में की गई है. जगदेव के बेटे संजय कुमार ने बताया कि उसके पिता ने एक साल पहले गांव में ही पांच बिगहा जमीन रजिस्ट्री कराई थी. उसी जमीन को गांव के ही दूसरे व्यक्ति द्वारा रजिस्ट्री के एक वर्ष बीतने के बाद दोबारा रजिस्ट्री करा लिया गया. इस मामले को लेकर उसके पिता ने थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी और पुलिस अधिकारी से इसकी शिकायत की थी.More Related News