
Bihar Crime: भोजपुर के इस मोस्ट वांटेड को गिरफ्तार करने के बाद फ्लाइट से लाना पड़ा बिहार, टॉप-5 क्रिमिनल में इसका नाम
ABP News
Sabha Yadav Arrested: सभा यादव पर भोजपुर के अलग-अलग थानों में कुल 16 मामले दर्ज हैं. भोजपुर के अलावा रोहतास और बक्सर में भी इसका आपराधिक इतिहास रहा है.
आराः भोजपुर जिले के टॉप-5 में एक मोस्ट वांटेड क्रिमिनल सभा यादव (Sabha yadav) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इसको कर्नाटक के मैसूर जिले से पकड़ा है. वहां से फिर भोजपुर जिले की पुलिस फ्लाइट से लेकर उसे बिहार ले आई. सभा यादव की तलाश पुलिस को कई दिनों से थी. पकड़े जाने के बाद उसे आरा लाया गया जहां एएसपी हिमांशु ने प्रेस कांफ्रेंस कर रविवार को इसकी जानकारी दी.
एएसपी हिमांशु ने बताया कि सभा यादव जिले के टॉप-5 मोस्ट वांटेड क्रिमिनल में से एक है. इसपर भोजपुर के अलग-अलग थानों में कुल 16 मामले दर्ज हैं. भोजपुर के अलावा रोहतास और बक्सर में भी इसका आपराधिक इतिहास रहा है. बीते दिनों पीरो थाने में जगमोहन यादव के बेटे सभा यादव और संजय यादव दोनों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज हुआ था. अंडे की दुकान पर खड़े लालमोहन साह को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था. उस दौरान सभा यादव अपने सहयोगी के साथ बोलेरो से आया था और गोलियां बरसाकर वहां से फरार हो गया था.