
Bihar Crime: बिहटा में 40 घंटे में चार हत्या, नाराज लोगों ने प्रशासन के खिलाफ सड़क जामकर किया प्रदर्शन
ABP News
हत्या से नाराज परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर सड़क जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलने के बाद बिहटा पुलिस मौके पर पहुंची और तकरीबन 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जाम को हटाया गया.
पटना: बिहार की राजधानी पटना से सटे बिहटा में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अपराधी एक के बाद एक हत्या, लूट व गोलीबारी जैसी घटनाओं को अंजाम दिया है. बीते 40 घंटे में अपराधियों ने इलाके में हत्या की चार घटनाओं को अंजाम दिया है. इधर, अपराधियों के तांडव ने नाराज स्थानीय लोगों ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा कर खोल दिया और सड़क जामकर कर घटना में शामिल अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए जमकर नारेबाजी की. क्षत-विक्षत अवस्था में मिला शवMore Related News