
Bihar Crime: बांका में RJD के पूर्व विधायक के बेटे को मारी गोली, पंचायत चुनाव से जोड़कर देखी जा रही घटना
ABP News
पप्पू यादव उर्फ प्रफुल्ल चंद्र यादव जब मरवावरण और जबड़ा के बीच से होकर गुजर रहे थे, तभी पहले से घात लगाए कुछ अपराधियों ने उन पर गोली चला दी. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भागलपुर रेफर किया गया है.
बांका: जिले के कटोरिया विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी के पूर्व विधायक भोला प्रसाद यादव के बेटे प्रफुल्ल चंद्र यादव उर्फ पप्पू यादव (45 वर्ष) को अपराधियों ने रविवार की रात करीब आठ बजे गोली मार दी. जख्मी पप्पू यादव को बौंसी रेफरल अस्पताल लाया गया. यहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सकों ने बेहतर उपचार के लिए भागलपुर रेफर कर दिया. जेएलएनएमसीएच में इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि पप्पू यादव उर्फ प्रफुल्ल चंद्र यादव जब मरवावरण और जबड़ा के बीच से होकर गुजर रहे थे, तभी पहले से घात लगाए कुछ अपराधियों ने उन पर गोली चला दी. घटना की खबर सुनते ही परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. जख्मी हालत में पप्पू यादव को बौंसी रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद भागलपुर रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों के अनुसार गोली पप्पू यादव के कमर में लगी थी जो अंदर ही फंस गई थी.More Related News