
Bihar Crime: बहन को भगाकर ले जाने से नाराज भाई ने की शख्स की हत्या, फिल्मी स्टाइल में घटना को दिया अंजाम
ABP News
Bihar Crime: पुलिस के अनुसार हत्या की प्लानिंग और अंजाम देने में छह लोग शामिल थे. वीरेंद्र चौधरी की हत्या के लिए दो देसी कट्टा और 12 कारतूस का इंतजाम किया गया था.
मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन थाना क्षेत्र में 20 अगस्त को हुए नेपाली नागरिक की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. वहीं, घटना के मुख्य आरोपी समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, उक्त थाना क्षेत्र में शुक्रवार की अहले सुबह चम्पापुर विजयी मार्ग पर नेपाली नागरिक वीरेंद्र चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हत्याकांड में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.More Related News