
Bihar Crime: बंदूक की नोक पर CSP संचालक से दो लाख और मोबाइल की लूट, जांच में जुटी पुलिस
ABP News
मोहनिया डीएसपी रघुनाथ सिंह ने बताया सीएसपी संचालक ने लूट की जानकारी दी है. लेकिन मामला संदेहास्पद लग रहा है. फिर भी आवेदन के आधार पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान करेगी. उचित कार्रवाई की जाएगी.
कैमूर: बिहार के कैमूर जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अपराधी आए दिन आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के पानापुर का है, जहां गुरुवार की दोपहर करीब 12:30 बजे सीएसपी संचालक से अपराधियों ने दो लाख रुपये और दो मोबाइल लूट लिए. दो की संख्या में आए अपराधियों ने सीएसपी में घुसकर घटना को अंजाम और फिर सीएसपी संचालक को बाहर से बंद कर आसानी से भाग खड़े हुए. ग्रामीणों ने निकाला बाहरMore Related News