Bihar Crime: बंदूक की नोक पर युवक से लाखों की लूट, पैसे लेकर घर लौट रहा था पीड़ित
ABP News
चंदन कुमार अपने साथी चितरंजन शर्मा के साथ हथुआ बाजार से रुपये लेकर बाइक से घर लौट रहा था. उसने रुपयों को शर्ट के नीचे छुपा कर रखा था. लेकिन रास्ते में बाइक सवार छह अपराधियों ने उसे रोक लिया और शर्ट के अंदर छिपा कर रखे पैसे लूट लिए.
बेतिया: बिहार में लागू लॉकडाउन के बीच अपराधी अनलॉक हो गए हैं. अपराधी आए दिन हत्या-लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला बिहार पश्चिमी चंपारण जिले का है, जहां बुधवार की शाम अपराधियों ने हथियार के बल पर चूड़ा मिल मालिक के भांजे के साढ़े पांच लाख रुपये लिए और बड़े आराम से फरार हो गए. घटना जिले के बेतिया-चनपटिया मुख्य पथ के खरदेउर महना के पास की है. घटना की जांच में जुटी पुलिसMore Related News