![Bihar Crime: पूर्णिया में भूमि विवाद में 2 लोगों की हत्या, एक बीघा जमीन को लेकर भिड़े थे दो पक्ष के लोग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/12/0ca9f159816217567056835cbb201451_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Bihar Crime: पूर्णिया में भूमि विवाद में 2 लोगों की हत्या, एक बीघा जमीन को लेकर भिड़े थे दो पक्ष के लोग
ABP News
Murder in Land Dispute: एक बीघा जमीन को लेकर दस साल से विवाद चल रहा है और मामला कोर्ट में है. इसके पहले भी कई बार झड़प हो चुकी है. रविवार को देखते-देखते बात बढ़ गई.
पूर्णियाः जिले के रुपौली थाना क्षेत्र के बेला प्रसादी गांव में भूमि विवाद (Land Dispute) को लेकर रविवार को दो पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए. इस घटना में दोनों पक्ष से एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मच गया है. एक बीघा जमीन को लेकर दस साल से विवाद चल रहा है और यह मामला कोर्ट में है. इसके पहले भी कई बार झड़प हो चुकी है. हालांकि रविवार को इस मामले ने तूल पकड़ लिया जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गांव का ही इरशाद आलम रविवार को अपनी छह कट्ठा जमीन में घर बनाने के लिए खूंटा गाड़ रहा था. यह देख उसका पड़ोसी कौसर गाली-गलौज करने लगा. इसी क्रम में कौसर ने हथियार निकालकर इरशाद पर गोली चला दी. हालांकि इरशाद को गोली नहीं लगी और वह छुप गया. इसी बीच रास्ते से जा रहे इरशाद के भाई जहांगीर आलम ने गोली की आवाज सुनी और वो वहां पहुंच गया.More Related News