
Bihar Crime: पति को बंधक बनाकर पत्नी को जलाया जिंदा, इलाज के दौरान हुई मौत, चार लोगों पर FIR
ABP News
पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. ग्रामीणों ने बताया कि परिजन घटना के बाद से ही फरार हैं. उनके रिश्तेदारों के यहां छापेमारी की जा रही है.
गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के भोरे थाना क्षेत्र के बनियाछापर गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई लड़ाई में पति को बंधक बनाकर उसके सामने ही उसकी पत्नी को जिंदा जला दिया गया. आग की लपटों से घिरी पत्नी मदद के लिए चीखती रही, लेकिन कोई उसे बचाने नहीं आया. लाचार पति भी अपनी पत्नी को नहीं बचा पाया. हालांकि, बाद में पीड़िता के पिता ने जमाई को मुक्त कराते हुए बेटी को अस्पताल पहुंचाया. लेकिन लखनऊ में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पिता के बयान पर एफआईआर दर्जMore Related News