
Bihar Crime: पटना में लव ट्रायंगल में हत्या, शख्स ने Insta पर प्रेमिका से की बात तो फिरा प्रेमी का सिर, चाकू मारकर ले ली जान
ABP News
गिरफ्तार जयेश के मुताबिक वह जिस लड़की से प्रेम करता था. उसी लड़की से शादाब इन्स्टाग्राम पर बात करता था. इसकी जानकारी जब उसे हुई तो उसने शादाब को समझाया. दोनो में इस बात को लेकर विवाद भी हुआ था.
Murder In Patna: बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार को लव ट्रायंगल में शख्स की हत्या कर दी गई. घटना बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के बोरिंग रोड की है, जहां पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास चाय की दुकान पर अपने दोस्तों के साथ बैठे शादाब की एक अन्य दोस्त ने ही चाकू घोपकर हत्या कर दी. इधर, हत्या कर भाग रहे दोनों युवकों को स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है. मृतक की पहचान जक्कनपुर थाना के गोरैया स्थान के मुस्लिम गली निवासी 18 वर्षीय मो. शादाब के रूप में हुई है.
दोनों आरोपी एएन कॉलेज के छात्र
More Related News