
Bihar Crime: पटना में मुखिया पति की गोली मारकर हत्या, कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे घर
ABP News
पिंटू साव किसी फंक्शन में शामिल होकर लौट रहे थे. इसी दौरान पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने उन्हें गोलियों से भून डाला, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. हत्या की खबर फैलते ही हड़कंप मच गया.
पटना: बिहार की राजधानी पटना से सटे बिहटा में अपराधियों का तांडव जारी है. बीती रात अपराधियों ने क्षेत्र में मुखिया पति समेत दो लोगों की हत्या कर दी. जानकारी अनुसार बिहटा थाना क्षेत्र के पैनाल महुआ पाती के पास अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने मुखिया पति को गोलियों से भून डाला, जिससे मौके पर उनकी मौत हो गई. वहीं, थाना क्षेत्र के राजपुर गांव में देर रात अपराधियों ने शख्स की चाकू मारकर हत्या कर दी. इधर, 24 घंटे में दो हत्याओं से नाराज स्थानीय लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. मृतक की पहचना मनेर थाना क्षेत्र के नरहना निवासी सुरेंदर साव के बेटे पिंटू साव सह मुखिया पति (45) के रूप में की गई है. वे मनेर प्रखंड के कमला गोपालपुर पंचायत के वर्तमान मुखिया के पति थे. जबकि दूसरे मृतक की पहचान राजपुर निवासी सिद्धनाथ लाल (45) के रूप में की गई है.More Related News