
Bihar Crime: पटना के आईजीआईएमएस में मॉडल मोना राय की मौत, अस्पताल में ही abp के सामने खोले थे कई राज
ABP News
अपराधियों ने 12 अक्टूबर को राम नगरी इलाके में मॉडल मोना राय को गोली मारी थी. इलाज का खर्च नहीं उठा पाने की वजह से पटना के आईजीआईएमएस में शिफ्ट किया गया था.
पटनाः राजधानी पटना में दुर्गा पूजा के दौरान जिस मॉडल को अपराधियों ने गोली मारी थी उसकी रविवार को मौत हो गई. इलाज के दौरान उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया. अपराधियों ने 12 अक्टूबर को राम नगरी इलाके में मॉडल मोना राय को गोली मारी थी. गोली लगने के बाद घायल मोना राय का इलाज के लिए पटना के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज का खर्च नहीं उठा पाने की वजह से पटना के आईजीआईएमएस में शिफ्ट किया गया था. रविवार को उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने पुष्टि की.
दरअसल, घटना के बाद जब मोना राय का इलाज चल रहा था तो 14 अक्टूबर को एबीपी ने सीधे मोना से बातचीत की थी. इस दौरान मोना ने कई बातें कहीं. मोना ने कहा था कि उसे ऐसा लग रहा था कि दो तीन दिनों से उसका कोई पीछा कर रहा है, लेकिन क्यों कर रहा इसके बारे में पता नहीं. उसे लगता था कि लोगों को पता था कि मॉडलिंग करती है और नजदीक से कैसी लगती है यह देखना चाहते थे. वह यही सोच रही थी.