![Bihar Crime: धनतेरस की शाम टाटा मोटर्स के मैनेजर को अपराधियों ने मारी गोली, गंभीर हालत में चल रहा इलाज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/03/4c9b292ea447d5633a9f2fea711b9b41_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Bihar Crime: धनतेरस की शाम टाटा मोटर्स के मैनेजर को अपराधियों ने मारी गोली, गंभीर हालत में चल रहा इलाज
ABP News
घायल ब्रांच मैनेजर ने बताया कि धनतेरस होने की वजह से उसने अपने ऑफिस में लेट तक काम किया. काम खत्म होने पर वो देर शाम अपने सहकर्मी के साथ धर लौट रहा था. इसी दौरान यह हादसा हुआ है.
सीवान: बिहार के सीवान जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अपराधी आएदिन हत्या, लूट व गोलीबारी जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के चांप ढाला के पास का है, जहां अपराधियों ने धनतेरस की शाम ऑफिस से लौट रहे टाटा मोटर्स के मैनेजर को गोली मारकर घायल कर दिया. वहीं, इस घटना में एक अन्य युवक के भी घायल होने की सूचना है. घायल मैनेजर की पहचान बसंतपुर थाना क्षेत्र के मठिया गांव निवासी स्व. धर्मराज शुक्ला के बेटे अमितोष कुमार के रूप में हुई है, जो वर्तमान में शहर के महदेवा में रहता है और टाटा मोटर्स के कमर्शियल में ब्रांच मैनेजर के पद पर कार्यरत है.
देर शाम काम कर लौट रहा था घर