
Bihar Crime: दिल्ली से सुपौल आने के लिए OLA से ली थी कार, पहुंचने के बाद ड्राइवर को पीटा, गाड़ी लूटी
ABP News
दिल्ली के महिपालपुर के रहने वाले सूरज कुमार ने 35 हजार रुपये में ओला से बुक किया था. बीते बुधवार की सुबह सुपौल पहुंचने के बाद दिन में 11 बजे घटना को अंजाम दिया गया.
सुपौलः दिल्ली के महिपालपुर से बिहार के सुपौल आने के लिए एक शख्स ने ओला एप्लिकेशन से कार ली थी. बीते बुधवार को सुपौल पहुंचने के बाद कार लूट ली गई पैसा भी नहीं दिया गया और चालक की पिटाई भी की गई. घटना के बाद इस मामले में चालक सतपाल सिंह ने थाने में शिकायत उसकी शिकायत की. पुलिस ने घटना में शामिल दो शख्स को हिरासत में ले लिया है. वहीं, लूटी गई कार त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के पिपरा त्रिवेणीगंज मार्ग के बघला और जागुर के बीच एनएच-327ई के किनारे से पुलिस ने बरामद कर लिया. कैब के चालक सतपाल सिंह ने बताया कि कार को दिल्ली के महिपालपुर के रहने वाले सूरज कुमार ने 35 हजार रुपये में ओला से बुक किया था. बीते बुधवार की सुबह सुपौल पहुंचे थे. यहां दिन में 11 बजे के आसपास चार युवकों ने कार लूट ली.More Related News