Bihar Crime: जमुई-लखीसराय रोड में चल रही थी मिनी गन फैक्ट्री, छापेमारी करने के लिए गई पुलिस तो उड़े होश
ABP News
मिनी गन फैक्ट्री से पुलिस ने 30 अर्धनिर्मित पिस्टल समेत कई सामान बरामद किए हैं. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. सबने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
जमुईः बुधवार को जमुई टाउन स्थित हरनाम मोड़ के समीप मां अंबे रिबोरिंग नाम की लेथ दुकान की आड़ में अवैध तरीके से हथियार बनाए जाने का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस जब यहां जांच करने लगी तो होश उड़ गए. इस मिनी गन फैक्ट्री से पुलिस ने 30 अर्धनिर्मित पिस्टल समेत कई सामान बरामद किए हैं. वहीं, अवैध पिस्टल निर्माण में संलिप्त तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है.
गिरफ्तार व्यक्तियों ने स्वीकार कर लिया है कि लॉकडाउन के दौरान आर्थिक तंगी झेलने के बाद इस व्यवसाय में वह संलिप्त हुए हैं. पिस्टल मुंगेर ही पहुंचाई जाती थी. इस मामले में जमुई के एसपी प्रमोद मंडल ने बताया कि तीनों व्यक्ति में से एक राजेश मिस्त्री लखीसराय का रहने वाला है और दो देवाशीष शर्मा और ब्रह्मानंद शर्मा मुंगेर के रहने वाले हैं.