
Bihar Crime: जमीन विवाद में दबंगों ने चार भाइयों के साथ की मारपीट, दो को पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाया
ABP News
मुकेश की मानें तो गांव के ही बैजू साह और उसके तीन बेटों मिलकर उनके दो भाइयों पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाई है. घटना की सूचना थाना प्रभारी को दी गई, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. आग लगाने के बाद पहुंची भी तो बिना कार्रवाई के वापस लौट गई.
समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले में मंगलवार को दबंगों ने जमीन विवाद में चार भाइयों के साथ जमकर मारपीट की. वहीं, दो भाइयों को पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जला दिया. घटना जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र के बख्तियारपुर मटियारा चौक की है. मिली जानकारी अनुसार मारपीट की इस घटना में दोनों भाई विद्यानंद महतो और वेद प्रकाश महतो बुरी तरह से झुलस गए हैं. परिजनों ने कुछ ग्रामीणों की मदद से दोनों को पुसा अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में दोनों को पटना रेफर कर दिया. गांव में दहशत का माहौलMore Related News