![Bihar Crime: चूड़ा का दाम पूछकर फोन पर बात करने लगे अपराधी, टोकने पर दुकानदार पर बरसाई गोलियां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/18/40ac3c7c0f1326337ef8077eaad1329e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Bihar Crime: चूड़ा का दाम पूछकर फोन पर बात करने लगे अपराधी, टोकने पर दुकानदार पर बरसाई गोलियां
ABP News
असीम ने हिम्मत दिखाते हुए अपराधी को पटखनी ने दे दी. लेकिन गोलीबारी में घायल असीम ज्यादा देर तक संभल नहीं पाया और अपराधी वहां से जान बचाकर फरार होने में कामयाब हो गए.
पूर्णिया: बिहार में पूर्णिया जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अपराधी आएदिन हत्या, लूट व गोलीबारी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा घटना जिले के भट्टा बाजार की है, जहां शनिवार के सुबह अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की है. सहायक खजांची थाना क्षेत्र के भट्टा बाजार स्थित सब्जी मंडी में असीम चंद्रपाल नाम के किराना व्यवसायी पर सुबह सात बजे के आसपास फायरिंग की गई है. घटना में दुकानदार घायल हो गया है.
घटनास्थाल से खोखा और गोली बरामद
More Related News