
Bihar Crime: घर के दरवाजे पर बैठे चाचा-भतीजे को अपराधियों ने मारी गोली, गंभीर हालत में पटना रेफर
ABP News
घटना के संबंध में ग्रामीणों और परिजनों ने बताया कि गांव में ही किसी विवाद को लेकर पंचायत हुई थी, उसी विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है. वहीं, गोलीबारी में जख्मी हुए युवक ने बताया कि हमला करने वालों में गांव के भी दो लोग शामिल हैं.
समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं. बेखौफ अपराधी आएदिन हत्या-गोलीबारी जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा घटना जिले हलई ओपी क्षेत्र के तीसवारा गांव की है, जहां बुधवार की रात बाइक सवार अपराधियों ने चाचा-भतीजे को गोली मारकर घायल कर दिया. मिली जानकारी अनुसार पांच की संख्या में आए अपराधियों ने घर के दरवाजे पर बैठे चाचा-भतीजे पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं और फिर फरार हो गए. गंभीर हालत में पटना रेफरMore Related News