Bihar Crime: गोपालगंज में कार्बाइन बेचने पहुंचा सिवान का कुख्यात, मैगजीन कारतूस के साथ गिरफ्तार
ABP News
हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार के नेतृत्व में एसटीएफ ने की कार्रवाई.पंचायत चुनाव में गड़बड़ी फैलाने के लिए वह बेचने पहुंचा था कार्बाइन.
गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज पुलिस को शनिवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसआईटी ने हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार के नेतृत्व में शनिवार को मीरगंज थाने के नरैनिया में छापेमारी कर सिवान के कुख्यात दिलीप शर्मा को कार्बाइन के साथ गिरफ्तार किया है. दिलीप शर्मा सीवान जिले के मुफस्सिल थाने के विशुनपुर रामपुर के रहनेवाले विश्वनाथ शर्मा का पुत्र है.
पुलिस कप्तान आनंद कुमार ने ने बताया कि दिलीप शर्मा कार्बाइन को लेकर मीरगंज थाना क्षेत्र में बिक्री करने पहुंचा था. गुप्त सूचना मिलने पर हथुआ अनुमंडल के एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई. इसके बाद एसआईटी ने नरैनिया के पास छापेमारी कर दिलीप शर्मा को गिरफ्तार कर लिया.
More Related News