![Bihar Crime: आरा में आभूषण की दो दुकानों से 12 लाख रुपये के जेवर की लूट, पैदल ही आए थे बदमाश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/10/875fb0143ffdd658edfe435a9b2ee586_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Bihar Crime: आरा में आभूषण की दो दुकानों से 12 लाख रुपये के जेवर की लूट, पैदल ही आए थे बदमाश
ABP News
पूरी घटना सोमवारी की शाम छह बजे के करीब की है. शुक्ला मार्केट स्थित एपी ज्वेलर्स और जेके ज्वेलर्स पर हथियार के साथ अपराधी पहुंचे और दुकानदार को बंधक बना लिया. इसके बाद घटना को अंजाम दिया गया.
आराः टाउन थाना क्षेत्र के गोपाली चौक स्थित आभूषण की दो दुकानों में हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोलकर करीब 12 लाख रुपये के आभूषण लूट लिए. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी पैदल ही आए थे और अंजाम देने के बाद भाग गए. इस दौरान दुकान के स्टाफ ने अपराधियों का पीछा भी किया लेकिन सभी फायरिंग करते हुए ब्राह्मण टोली के रास्ते निकल गए. सूचना पाकर सदर एसडीपीओ एवं नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. घटना के संबंध में दोनों दुकानदारों से पूछताछ के बाद मामले की जांच की जा रही है. बताया जाता है कि यह पूरी घटना सोमवारी की शाम छह बजे के करीब की है. शुक्ला मार्केट स्थित एपी ज्वेलर्स और जेके ज्वेलर्स पर हथियार के साथ अपराधी पहुंचे और दुकानदार को बंधक बना लिया. एपी ज्वेलर्स में अपराधियों ने 100 ग्राम सोने का आभूषण, दुकानदार की सोने की चेन (15 ग्राम का), 200 ग्राम चांदी, गल्ले में रखा 50 हजार नकद समेत करीब पौने सात लाख रुपये की लूट की है. वहीं जेपी ज्वेलर्स में 10 किलो चांदी की लूट हुई है, जिसकी कीमत करीब पांच लाख रुपये आंकी गई है.More Related News