
Bihar Crime: आरा में अपराधियों ने माले नेता के बेटे को गोलियों से भूना, हत्या के बाद भागते समय पुलिस पर भी फायरिंग
ABP News
सदर अस्पताल के पास शाम में चाय पी रहा था विजय, इसी समय पहुंचे थे बाइक सवार 3 अपराधी.भागलपुर जेल में बंद कुख्यात धनती पर हत्या करवाने का आरोप, घटना की जांच के लिए बनी SIT.
आराः शहर के टाउन थाना क्षेत्र के सदर अस्पताल रोड में हथियारबंद अपराधियों ने माले नेता के बेटे की बुधवार की शाम गोली मारकर हत्या कर दी. सदर अस्पताल के गेट नंबर दो के पास घटना को अंजाम दिया गया है. सूचना मिलते ही टाउन थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत, नवादा थानाध्यक्ष सदर अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों से घटना की जानकारी ली. घटनास्थल से चार जिंदा कारतूस और दो खोखा भी बरामद किया गया है.
मृतक विजय कुमार टाउन थाना क्षेत्र के शीतल टोला निवासी माले नेता गोपाल प्रसाद का पुत्र है. गोपाल प्रसाद ने बताया कि कई दिनों से उनके बेटे की हत्या करने की साजिश रची जा रही थी. उनके मोहल्ले में कुछ बदमाश तत्व के लोग रहते हैं और उनका कहना था कि वह मेरे साथ रहे. बुधवार की शाम जब उनका बेटा विजय सदर अस्पताल के गेट नंबर दो पर चाय दुकान पर खड़ा था तभी बाइक सवार तीन अपराधी वहां पहुंचे और उसे गोलियों से उसे भून दिया.