
Bihar Crime: अपराधियों ने दो ड्राइवरों को मारी गोली, एक की मौत, दूसरा जख्मी, परिजनों ने जमकर किया हंगामा
ABP News
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आरा-बक्सर एनएच मेन रोड को चौकीपुर गांव के पास जाम कर दिया है. सैकड़ों ग्रामीण मुख्य सड़क को जाम कर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
आरा: बिहार के भोजपुर जिले में मंगलवार की देर शाम हथियारबंद अपराधियों ने दो वाहन चालकों को गोली मार दी. घटना जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के गजराजगंज ओपी अंतर्गत जगजीवन हाल्ट के पास की है. हादसे में एक वाहन चालक की इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गई. जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. मृतक को काफी नजदीक से एक गोली सिर के पिछले हिस्से में बीचो-बीच और दूसरी गोली दाहिने साइड जबड़े में मारी गई है. जबकि जख्मी युवक को एक गोली गर्दन में सामने से बीचो-बीच मारी गई है.
घटना के बाद दहशत का माहौल
More Related News