Bihar Coronavirus: गोपालगंज में मिले कोरोना के नए 3 मरीज, संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की जांच शुरू
ABP News
गोपालगंज में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर पांच पर पहुंच गई है. सिविल सर्जन डॉ. योगेंद्र महतो ने कोरोना के सिम्पटम्स होने पर तत्काल कोविड-19 की जांच कराने की अपील की है.
गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में शनिवार को सदर प्रखंड के भितभेरवां, मांझा प्रखंड के आदमापुर और फुलवरिया में कोरोना से संक्रमित तीन नए मरीजों के मिलने से हड़कंप मच गया है. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की ओर से तीनों मरीजों को आइसोलेट किया गया है. तीनों मरीजों की जांच एंटीजन किट से की गई है. सीडीओ सह कोरोना के नोडल पदाधिकारी कैप्टन डॉ. एसके झा ने संक्रमित मरीजों के मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि तीनों मरीजों की सूची आइडीएसपी डिपार्टमेंट को दी गई है.
एसके झा ने कहा कि संक्रमित मरीजों के कॉन्टैक्ट में आए सभी लोगों की कोरोना जांच कराई जाएगी. साथ ही इनकी ट्रेवल हिस्ट्री भी ली जाएगी. गोपालगंज में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर पांच पर पहुंच गई है. सिविल सर्जन डॉ. योगेंद्र महतो ने कोरोना के सिम्पटम्स होने पर तत्काल कोविड-19 की जांच कराने की अपील की है. सिविल सर्जन का कहना है कि कोरोना की जांच होने पर ही संक्रमित मरीज सामने आ पाएंगे और बेहतर इलाज हो सकेगा. जांच नहीं कराने पर कोरोना मरीजों की पहचान कर पाना मुश्किल है.