Bihar Corona Update: 38 में से 28 जिलों में नहीं मिले एक भी मरीज, बहुत जल्द कोरोनामुक्त हो सकता है बिहार
ABP News
पटना और समस्तीपुर से दो-दो नए मरीज मिले हैं. वहीं, कटिहार से तीन पॉजिटिव मिले. जबकि भोजपुर, दरभंगा, गया, नवादा, सहरसा, सीतामढ़ी और वैशाली से एक-एक मामले सामने आए हैं.
पटना: बिहार में कोरोना की दूसरी लहर अब समाप्ति की ओर है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को आई रिपोर्ट इस बात का दावा करती है. क्योंकि बिहार के 38 में से 28 जिलों में गुरुवार को एक भी नए केस नहीं मिले. इसके अलावा जिन जिलों में नए मरीज मिले भी उनकी संख्या एक-दो या फिर तीन ही है. अगर ऐसे ही केस की संख्या में गिरावट आती रही तो बुहत जल्द ही बिहार को कोरोनामुक्त घोषित कर दिया जाएगा. गुरुवार को आई रिपोर्ट के अनुसार बिहार में कोरोना के 15 नए पॉजिटिव केस मिले. पटना और समस्तीपुर से दो-दो नए मरीज मिले हैं. वहीं, कटिहार से सबसे ज्यादा तीन पॉजिटिव मिले. जबकि भोजपुर, दरभंगा, गया, नवादा, सहरसा, सीतामढ़ी और वैशाली से एक-एक पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही बिहार में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या अब 178 हो गई है.More Related News