Bihar Corona Update: 24 घंटे में 107 लोगों की कोरोना से मौत, 23 जिलों में सौ से भी कम मिले पॉजिटिव मरीज
ABP News
पटना के बाद मुजफ्फरपुर में मिले सबसे अधिक मरीज, बिहार में वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 40,691.रविवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार बिहार में 24 घंटे में मिले 4,002 नए संक्रमित.
पटना: प्रदेश में कोरोना के नए मरीजों की संख्या में हर दिन गिरावट हो रही है. एक समय था जब सिर्फ पटना जिले में अकेले चार हजार मरीज मिलते थे अब यही आंकड़ा पूरे बिहार का हो गया है. रविवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार 24 घंटे में बिहार में सिर्फ 4,002 नए मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बिहार में वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 40,691 हो गई है. हालांकि कोरोना से मौत का सिलसिला जारी है. 24 घंटे में 107 लोगों की मौत हुई है. एक दिन में 1,32,590 सैंपल की जांच की गई है. कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ ही स्वस्थ दर बढ़कर 93.44 फीसद हो गया है. मार्च 2020 से अब तक राज्य में 4,549 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.More Related News