Bihar Corona Update: 13 जिलों में नहीं मिले एक भी मरीज, जानें बिहार में कोरोना का ताजा अपडेट
ABP News
एक तरफ बिहार में कोरोना के मरीज कम हो रहे हैं तो दूसरी ओर तीसरी लहर के आने या संभावित खतरे को देखते हुए तैयारी भी शुरू की जा रही है. बिहार में अब एक्टिव केसों की संख्या 633 है.
पटना: बीते 24 घंटे में बिहार में कोरोना वायरस के 82 नए मामले सामने आए हैं. मंगलवार को आई रिपोर्ट के अनुसार पटना और समस्तीपुर से 12-12 मरीज मिले हैं. इसके अलावा अन्य जिलों में 10 से कम संख्या में संक्रमित मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में 126 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. बिहार में अब एक्टिव केसों की संख्या घटकर 633 हो गई है. इसके पहले सोमवार को बिहार में सिर्फ 54 नए मामले ही सामने आए थे. मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार बिहार के 13 जिले ऐसे हैं जहां से एक भी नए केस नहीं मिले. एक तरफ बिहार में कोरोना के मरीज कम हो रहे हैं तो दूसरी ओर तीसरी लहर के आने या संभावित खतरे को देखते हुए तैयारी भी शुरू की जा रही है. पटना के गर्दनीबाग में बीते मंगलवार को ही एक हजार से अधिक एंबुलेंस पहुंचीं. ये सारी एंबुलेंस बिहार के 534 प्रखंडों में भेजी जाएंगी.More Related News