Bihar Corona Update: 10 दिनों में करीब आधे हुए नए मामले, आठ जिलों में तो एक भी केस नहीं
ABP News
रविवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार बिहार में 211 मरीज स्वस्थ हुए हैं. 24 घंटे में 1,09,635 लोगों की जांच की गई है. अबतक बिहार में कुल 7,11,490 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं.
पटनाः बिहार में कोरोना के नए मरीजों की संख्या दस दिनों के बाद जाकर करीब आधी हो गई है. 24 जून को जहां 212 नए मामले सामने आए थे वहीं 4 जुलाई को जाकर बिहार में रविवार को सिर्फ 109 नए संक्रमित ही मिले हैं. अनलॉक-3 शुरू होने के बाद अबतक का यह सबसे कम आंकड़ा है. एक्टिव मरीजों की संख्या 1,435 हो गई है. सबसे अधिक पटना में मिले 20 नए मामलेMore Related News