
Bihar Corona Update: लगातार चौथे दिन कम हुई नए संक्रमितों की संख्या, प्रदेश में मिले 7,336 नए संक्रमित
ABP News
बिहार में 12 मई को 9,863, 13 को 7,752 और 14 तारीख को मिले थे 7,494 नए संक्रमित.बिहार के 15 जिलों में सौ से भी कम संक्रमित मिले, सिर्फ पटना में शनिवार को मिले 1,202.
पटना: बिहार में लगातार चौथे दिन नए संक्रमितों की संख्या में कमी आई है. शनिवार को राज्य में कुल 7,336 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. माना जा रहा कि लॉकडाउन की वजह से कोरोना पर धीरे-धीरे अंकुश लगाने में सरकार कामयाब होती दिख रही है. बीते चार दिनों से संक्रमण के नए मामले 10 हजार से नीचे मिल रहे हैं. शनिवार को पटना में सर्वाधिक 1,202 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. प्रदेश के 15 जिलों में सौ से कम नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई. वहीं, 1,10,172 सैंपल की कोरोना जांच हुई. बिहार में अबतक 5.44 लाख से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हुए हैं. शनिवार शाम चार बजे तक प्रदेश में 2,79,49,218 सैंपल की कोरोना जांच की जा चुकी है. इसके पहले 14 मई को बिहार में 7,494 नए पॉजिटिव के मिले थे. 13 मई को 7,752 जबकि 12 मई को 9,863 नए संक्रमित मिले थे.More Related News