![Bihar Corona Update: राज्य में रोजाना हो रही 1.25 लाख से अधिक टेस्ट, मरीजों की संख्या में आ रही कमी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/19/3376eb384d7397b72ac719c265a1ec63_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Bihar Corona Update: राज्य में रोजाना हो रही 1.25 लाख से अधिक टेस्ट, मरीजों की संख्या में आ रही कमी
ABP News
मुख्यमंत्री ने कहा, ' राज्य के सभी 38 जिलों में 432 सामुदायिक किचन चलाये जा रहे हैं. हमने सामुदायिक किचन को विस्तारित करते हुए हर प्रखंड में सामुदायिक किचेन खोलने का निर्देश दिया है ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद इसका लाभ उठा सकें.'
पटना: बिहार में धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण के प्रसार की रफ्तार पर ब्रेक लगता दिख रहा है. रोजाना कोरोना मरीजों की संख्या में आ रही गिरावट राहत देने वाली है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को कहा कि कोरोना के मौजूदा स्थिति को देखते हुए कोरोना जांच की संख्या को और बढ़ाया गया है. अब राज्य में 01 लाख 25 हजार से अधिक जांच रोज किया जा रहा है. वहीं, कोरोना मरीज की संख्या में भी रोज कमी भी आ रही है. राज्य सरकार रख रही का ध्यानMore Related News