
Bihar Corona Update: बिहार में 24 घंटे में मिले 1,158 नए संक्रमित, तेजी से घट रहे हैं एक्टिव केस
ABP News
24 घंटे में बिहार में 2,772 लोगों ने कोरोना को हराया है. इसके साथ ही बिहार अब एक्टिव मरीजों की संख्या सिर्फ 12,590 हो गई है. बिहार में एक्टिव केस की संख्या में हर दिन गिरावट हो रही है. अब तक 6,91,234 मरीज इस वायरस से ठीक हो चुके हैं.
पटना: बिहार में ज्यादातर दिन स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक लाख से अधिक लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट किया जा रहा है. कुछ दिनों के आंकड़ों को देखें तो हर दिन आने वाले नए संक्रमितों की संख्या में फिलहाल ज्यादा का अंतर नहीं है. बीते बुधवार की शाम स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार बिहार में कुल 1,158 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जबिक इसके पहले मंगलवार को 1,174 नए मामले सामने आए थे. एक्टिव केस की संख्या में हर दिन गिरावटMore Related News