![Bihar Corona Update: बिहार में मिले 2,603 नए पॉजिटिव केस, यहां जानें संक्रमण के ताजा आंकड़ें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/26/fe426091e4ad0011a5dd04ab0643dbdc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Bihar Corona Update: बिहार में मिले 2,603 नए पॉजिटिव केस, यहां जानें संक्रमण के ताजा आंकड़ें
ABP News
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बिहार के 29 जिलों में मिले 100 से भी कम नए मामले.बीते 24 घंटे में स्वास्थ हुए 6,641 संक्रमित, एक्टिव मरीजों की संख्या सिर्फ 30,992.
पटना: बिहार में बीते 24 घंटे में बुधवार को कोरोना संक्रमण के कुल 2,603 नए मामले सामने आए. यह लॉकडाउन लगाए जाने के बाद अब तक का सबसे कम मामला है. या आंकड़ा स्वास्थ्य विभाग को राहत देने वाला है. बिहार में एक्टिव केस की संख्या भी लगातार गिरावट देखी जा रही है. बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में कुल 6,641 लोग इस बीमारी से स्वस्थ हुए हैं. अब बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या सिर्फ 30,992 है. बिहार के 29 वैसे जिले हैं जहां से बुधवार को 100 से भी कम मरीज मिले. नौ जिलों में ही सौ से अधिक नए संक्रमित मिले हैं.More Related News