Bihar Corona Update: बिहार में मिले कोरोना के 11 नए केस, आज पटना जिले में नहीं होगा टीकाकरण
ABP News
Corona Vaccination: बिहार में रविवार को कोरोना वायरस की 52,967 डोज दी गई. अब तक 3.54 करोड़ डोज दी जा चुकी है. 24 घंटे में पटना में सिर्फ 593 लोगों को टीका लगाया गया है.
पटनाः बिहार में रविवार को कोरोना के 11 नए केस मिले. इसके साथ ही बीते 24 घंटे में 1,67,207 लोगों की कोरोना वायरस की जांच की गई. पटना में सबसे ज्यादा तीन, मधेपुरा और पूर्णिया में दो-दो जबकि भागलपुर, ईस्ट चंपारण, रोहतास और वैशाली में एक-एक मरीज मिले हैं. रविवार को बिहार के 31 जिलों में एक भी मरीज नहीं मिले जबकि 11 जिलों में तो एक भी एक्टिव केस नहीं हैं. बिहार में कुल एक्टिव केसों की संख्या 112 हो गई है. बिहार में अब तक 7,15,928 मरीज ठीक हो चुके हैं और 9,653 लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच, रविवार को लोगों को कोरोना वायरस की 52,967 डोज दी गई. अब तक बिहार में 3.54 करोड़ डोज दी जा चुकी है. 24 घंटे में पटना में सिर्फ 593 लोगों को टीका लगाया गया है. पटना जिले में सोमवार को टीकाकरण नहीं होगा. यह जानकारी जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने दी है.More Related News