Bihar Corona Update: बिहार में फिर बढ़े एक्टिव मरीज, 24 घंटे में सिर्फ एक व्यक्ति स्वस्थ, एक ही जिले से 5 केस मिले
ABP News
24 घंटे में जांच की संख्या भी बढ़ाई गई है. शनिवार को आई रिपोर्ट के अनुसार सिर्फ 76,314 लोगों के सैंपल का टेस्ट किया गया था जबकि रविवार को यह आंकड़ा एक लाख के पार कर गया.
पटनाः बिहार में शनिवार और रविवार के बीच कोरोना वायरस (Corona Virus) के पांच नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही एक बार फिर बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 47 हो गई है. रविवार को राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जो रिपोर्ट जारी की गई है उसके अनुसार 24 घंटों में कुल 1,18,253 सैंपल की जांच की गई है जिसमें पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, एक शख्स ने कोरोना वायरस को मात भी दी है. इसके पहले एक्टिव केसों की संख्या 43 थी.
रविवार को आई रिपोर्ट में सबसे खास बात है कि जो भी पांच नए मरीज मिले हैं वह सभी बिहार के बेगूसराय से हैं. यानी एक ही जिले से पांच मरीज मिले हैं. दूसरी ओर 24 घंटे में जांच की संख्या भी बढ़ाई गई है. इसके पहले शनिवार को आई रिपोर्ट के अनुसार सिर्फ 76,314 लोगों के सैंपल टेस्ट किया गया था. वहीं रविवार को आंकड़ा बढ़ा और यह एक लाख के पार पहुंच गया. हालांकि बिहार में कई बार तो लगातार एक दिन में डेढ़ लाख से ऊपर भी टेस्ट किए गए हैं.