![Bihar Corona Update: बिहार में कोरोना के 8 नए मरीज मिले, 31 जिलों से नहीं आए एक भी मामले](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/24/5115f2048b7ff79dda1c9a3b7a01b9c3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Bihar Corona Update: बिहार में कोरोना के 8 नए मरीज मिले, 31 जिलों से नहीं आए एक भी मामले
ABP News
सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार बिहार में अब एक्टिव केसों की संख्या 111 हो गई है. 24 घंटे में बिहार में कुल 36 पॉजिटिव मरीज स्वस्थ भी हुए हैं.
पटना: बिहार में कोरोना की दूसरी लहर कमजोर हो गई है. यह वजह है कि अब हर दिन नए मरीजों की संख्या में रिकॉर्ड तोड़ कमी आ रही है. सबसे बड़ी बात है कि जिस जिले से भी नए केस सामने आ रहे हैं वहां की संख्या भी काफी कम है. बीते सोमवार को आई रिपोर्ट के अनुसार बिहार के 38 में से 31 जिलों में तो एक भी नए केस नहीं मिले. वहीं, बीते 24 घंटे में सिर्फ आठ नए मरीज मिले हैं. सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार बिहार में अब एक्टिव केसों की संख्या 111 हो गई है. दरभंगा में दो, जमुई, पटना, समस्तीपुर, शेखपुरा, सीतामढ़ी और वैशाली में कोरोना पॉजिटिव एक-एक केस सामने आए हैं. वहीं बीते 24 घंटे में बिहार में कुल 36 पॉजिटिव मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. हालांकि रिकवरी रेट 98.63 पर ही बना हुआ है. बिहार में कोरोना से होने वाली मौतों पर भी ब्रेक लगा है.More Related News