Bihar Corona Update: बिहार में आए 3,306 नए पॉजिटिव केस, बेगूसराय में मिले सबसे ज्यादा मरीज
ABP News
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बिहार में 35,129 है एक्टिव मरीजों की संख्या. 24 घंटे में बिहार में 1,44,105 लोगों की हुई है कोरोना वायरस की जांच.
पटना: बिहार में बीते 24 घंटे में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के कुल 3,306 नए मामले सामने आए. वहीं, 24 घंटे में कुल 6,015 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार अब बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या सिर्फ 35,129 है. मंगलवार को अररिया में 92, अरवल में 40, औरंगाबाद में 96, बांका में 05, भागलपुर में 20, भोजपुर में 23, बक्सर में 21, ईस्ट चंपारण में 69, जमुई में 23, जहानाबाद में 25, कैमूर में 20, खगडिय़ा में 40, किशनगंज में 71, लखीसराय में 19, मधेपुरा में 67, मधुबनी में 57, मुंगेर में 47, नवादा में 19, रोहतास में 50, सहरसा में 48, सारण में 54, शेखपुरा में 21, शिवहर में 36, सीतामढ़ी में 73, वैशाली में 95, गया में 92 और वेस्ट चंपारण में 99 नए संक्रमित मिले हैं.More Related News